Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

जमशेदपुर: 30 लाख की ब्राउन शुगर के साथ शातिर अपराधी आबिद खान गिरफ्तार

जमशेदपुर । परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह गाड़ीवान मोहल्ला निवासी शातिर अपराधी आबिद खान को परसुडीह पुलिस ने 30 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसके पास से कुल 262.07 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है।

 

एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आबिद खान इलाके में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ब्राउन शुगर बेचता था। पुलिस को 27 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि वह रेलवे स्टेशन की ओर ब्राउन शुगर लेकर जा रहा है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की। हालांकि, वह भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

जांच के दौरान पता चला कि आबिद खान के खिलाफ परसुडीह थाना में पांच, सुंदरनगर में एक और जुगसलाई थाना में तीन मामले पहले से दर्ज हैं। आबिद खान के इस कृत्य से जुड़ी सभी जानकारी एकत्रित करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Post