रांची: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के कार्यकाल के दौरान उनके प्रेस सलाहकार चंचल गोस्वामी को टाटा स्टील के एक बड़े बंगले का आवंटन किया गया था। रविवार को यह बंगला प्रशासन द्वारा खाली करवा लिया गया।
चंचल गोस्वामी, जो टाटा स्टील में कर्मचारी भी हैं, ने चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री रहने के दौरान यह बंगला अपने नाम से अलॉट करवाया था। लेकिन अब, चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद, इस बंगले को उनसे वापस ले लिया गया है।
यह घटना एक बार फिर सरकारी आवास आवंटन से जुड़े मुद्दों पर सवाल खड़े करती है। वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम नियमों के तहत उठाया गया है।