चाईबासा: कोल्हान में भ्रष्टाचार के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक ट्रक को स्थानीय पुलिस ने ज़ब्त किया, जिसमें जुगसलाई के एक व्यक्ति का सामान लदा हुआ था। यह मामला तब तूल पकड़ गया जब ट्रक को छोड़ने के बदले कथित रूप से लाखों रुपये की अवैध वसूली की बात सामने आई।
सूत्रों के अनुसार, ज़ब्त किए गए ट्रक को लेकर कोल्हान के एक वरीय पुलिस पदाधिकारी का फ़ोन आया। इसके बाद ट्रक को छोड़ने के लिए लाखों रुपये की मांग की गई और कथित तौर पर यह राशि ली भी गई। हालांकि, यह भी सामने आया है कि ट्रक में लदा सामान भी अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था।
इस मामले ने कोल्हान के पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वहीं, झारखंड सरकार में मंत्री दीपक बिरुआ से इस मामले पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
इस घटना को लेकर आम जनता और व्यापारियों में नाराज़गी है। लोगों का कहना है कि इस तरह के भ्रष्टाचार से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है और प्रशासनिक प्रणाली में भरोसा कम हो रहा है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या इस मामले में दोषी पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी, या यह मामला भी अन्य घटनाओं की तरह दबा दिया जाएगा?