Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

डिवाइडर से टकरायी KTM बाइक,एक की मौत,एक गंभीर

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात रिंगरोड के राजाउलातू पुल के समीप तेज रफ्तार केटीएम बाइक अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराकर सड़क के नीचे गड्ढे जा गिरा।इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।मृतक की पहचान अजय टोप्पो (20 वर्ष) के रूप में हुई है।घायल युवक का नाम अनमोल तिर्की है, जो रामपुर सरजोमडीह, नामकुम का रहने वाला है।

Related Post