Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

हाथियारबंद लुटेरों ने विद्युत सब स्टेशन से 18 लाख की कॉपर कॉयल लूटी

जमशेदपुर।पोटका थाना क्षेत्र के हाता में स्थित विद्युत सब स्टेशन में शनिवार रात को हथियारबंद लुटेरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। लगभग 10 से 12 की संख्या में आए लुटेरों ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसबीओ सोनू कुंकल और लाइनमैन नयन माल को बंधक बना लिया। लुटेरों ने उनके मोबाइल फोन छीनकर उन्हें कमरे में बांध दिया और पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर उसमें से करीब 18 लाख रुपये मूल्य की कॉपर कॉयल लूट ली।

 

घटना का पूरा विवरण

शनिवार रात 11 बजे के करीब हाता फीडर की बिजली बंद हो गई, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात एसबीओ सोनू कुंकल और लाइनमैन नयन माल स्थिति का जायजा लेने के लिए बाहर निकले। इस दौरान घात लगाए हथियारबंद लुटेरों ने उन्हें पकड़ लिया और स्विच रूम में ले जाकर बंधक बना दिया।

 

इसके बाद, लुटेरों ने पुराने पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को गैस कटर की मदद से पूरी रात काटा और उसमें से कॉपर कॉयल निकाल ली। घटना के दौरान दोनों कर्मचारियों को बंधक बनाकर रखा गया।

 

सुबह हुआ खुलासा

रविवार सुबह 5:30 बजे जब ड्यूटी पर आए लाइनमैन जग्गा सरदार ने देखा कि रात की ड्यूटी वाले कर्मचारी बंधक बनाए गए हैं, तो उन्होंने तुरंत विभाग के अन्य कर्मचारियों को सूचित किया। इसके बाद मामले की जानकारी पोटका पुलिस को दी गई।

 

पुलिस जांच जारी

विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अनुसार, ट्रांसफार्मर में लगभग 18 लाख रुपये की कॉपर कॉयल थी। लुटेरे रात 10 बजे ही दीवार फांदकर सब स्टेशन में घुस गए थे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Post