Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

जुबिली पार्क में मिला व्यक्ति का शव, ठंड से मौत की आशंका

जमशेदपुर । बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबिली पार्क में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुरक्षाकर्मी प्रतीत होता है, जो सुबह-सुबह ड्यूटी पर निकला था।

 

प्रारंभिक जांच में ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

जुबिली पार्क जैसे व्यस्त स्थान पर इस तरह की घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।

Related Post