Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत आरपीएफ लोहरदगा और सीआईबी रांची दुकानदार को पकडा*

रांची:राँची मंडल में कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर टिकट की अवैध कालाबाजारी के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। आज रेलवे ई-टिकटों की अवैध दलाली के संबंध में मिले “प्रबल” डेटा इनपुट के आधार पर सीआईबी रांची और आरपीएफ लोहरदगा निरीक्षक अरविंद कुमार की एक संयुक्त टीम द्वारा एएसआई संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय थाना चान्हो को सूचित कर “मदनी नेट वर्ल्ड” नामक दुकान पर छापेमारी की गई। यह दुकान हनहाट रोड, मदरसा चौक, पीएस-चान्हो, जिला-रांची में स्थित है।दुकान में मौजूद व्यक्ति ने खुद को दुकान का मालिक गाजी सलाहुद्दीन बताया। पूछताछ में दुकानदार ने अवैध ई- टिकटों कुल कीमत ₹30,500 दिखाया। दुकानदार द्वारा निजी लाभ हेतु व्यक्तिगत यूजर आईडी का प्रयोग करके जुर्म कबूलने पर आरपीएफ अधिनियम की धारा 143 के तहत एएसआई संदीप कुमार गुप्ता ने उपरोक्त ई-टिकट सहित अन्य सामग्री जब्त कर धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया। बाद मे कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर आरोपी और जब्त संपत्ति को आरपीएफ/पोस्ट/लोहरदगा लाया गयाl

Related Post