Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

रांची पुलिस ने दस गोवंशीय पशु लदा पिकअप वैन पकड़ा,चालक सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

रांची :* नामकुम पुलिस ने कार्रवाई सदाबहार चौक के पास से दस गोवंशीय पशु लदा पिकअप वैन (जेएच 01इएक्स8675) को पकड़ा है।वहीं पिकअप वैन सवार तस्कर शोहेब खान पिता स्वर्गीय वली खान कोचा पाकड़ टोली, तोरपा (चालक), बेलाल खान पिता स्वर्गीय बालक खान, गुमला,शेख गुलाम सरवर पिता शेख अज़ीम गुमला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़िसा से गोवंशीय पशुओं को तस्करी के लिए खरसीदाग रिंगरोड के रास्ते कुटियातू होते हुए कांटाटोली लाया जा रहा। जिसके आधार पर पुलिस ने सदाबहार चौक पर जांच अभियान चलाया।पुलिस को देखकर पिकअप वैन चालक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़कर सिटी इंडेन गैस एजेंसी के पास पकड़ा। सवार तीनों को हिरासत में लेकर जांच करने पर वैन में दस पशु लदा पाया गया।जिसमें एक पशु की मौत हो चुकी थी।

Related Post