Breaking
Sun. Jan 12th, 2025

सरायकेला-खरसावां: जिला प्रशासन ने प्रेस सम्मेलन में मीडिया की भूमिका को सराहा

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिला जनसंपर्क विभाग ने शनिवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय में एक प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत समेत जिले के तमाम पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम की शुरुआत में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मीडिया सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। योजनाओं में त्रुटियों से संबंधित खबरें मीडिया में प्रकाशित होने पर प्रशासन को भी इनकी जानकारी मिलती है, जिससे आवश्यक सुधार किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन मीडिया के फीडबैक को गंभीरता से लेता है और इसे सरकारी कार्यों को बेहतर बनाने का एक अहम माध्यम मानता है।

 

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि कई बार ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां मीडिया के माध्यम से मिलती हैं, जो पुलिस के ध्यान में नहीं होतीं। उन्होंने मीडिया को प्रशासन के आंख और कान के रूप में कार्य करने वाला महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।

 

उपायुक्त ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और आंचलिक स्तर तक उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर कई विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। सम्मेलन में जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच संवाद को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

Related Post