Breaking
Fri. Jan 10th, 2025

साकची में हेलमेट चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक बरामद

जमशेदपुर।साकची गोलचक्कर के पास बुधवार शाम यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका गया। बाइक सवार युवक, दस्तावेज लाने की बात कहकर, बाइक में चाबी लगी छोड़कर फरार हो गया।

 

मामला संदिग्ध लगने पर यातायात पुलिस ने वाहन के चेचिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच-05-एजे-1603) की जांच की। जांच में पाया गया कि उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर एक स्कूटी का था। चेचिस नंबर की जांच से बाइक के असली मालिक का पता चला, जो आदित्यपुर निवासी कृष्ण प्रसाद वर्णवाल थे।

 

पता चला कि यह बाइक 5 जून 2024 को गम्हरिया से चोरी हुई थी और कृष्ण प्रसाद वर्णवाल ने इस संबंध में गम्हरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। यातायात पुलिस ने गम्हरिया थाना से संपर्क किया और गुरुवार को गम्हरिया थाना की पुलिस के साथ कृष्ण प्रसाद वर्णवाल साकची यातायात मेजर कार्यालय पहुंचे।

 

यातायात पुलिस ने पुष्टि की कि चोरी की बाइक पर स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर लगाया गया था। पुलिस ने बरामद बाइक को आगे की कार्रवाई के लिए गम्हरिया थाना को सौंप दिया।

Related Post