सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स में शुक्रवार, दिनांक 10 जनवरी, 2025 को ‘‘बायोचार (जैविक कोयला) की अभिनव तकनीक और कार्बन उत्सर्जनमें इसकी भूमिका’’ पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में टाटा स्टील के वाईस प्रेसिडेंट (सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी) राजीव मंगल उपस्थित थे। इस संगोष्ठी का उद्देश्य उद्योगों और व्यापारिक जगत को बायोचार तकनीक के महत्व और पर्यावरा संरक्षण में इनके अनुप्रयोगों से अवगत कराया गया। इस दौरान पर्यावरणीय और औद्योगिक उपयोगिता पर चर्चा की गई कि कैसे उद्योग इस तकनीक को अपनाकर कार्बन फुटप्रिंट को कम कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि और वक्ता श्री राजीव मंगल, वाईस प्रेसिडेंट, सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी, टाटा स्टील ने अपने गहन अनुभव और तकनीक ज्ञान के माध्यम से बायोचार तकनीक की वैज्ञानिक प्रक्रिया, इसके पर्यावरणीय लाभ और औद्योगिक क्षेत्रों में इसके व्यवसायिक उपयोग पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बायोचार, जो जैविक अपशिष्ट से बनाया जाता है, न केवल कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहायक है, बल्कि मृदा की उर्वरता बढ़ाने और कृषि में सुधार करने के लिये भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बायोचार तकनीक को पर्यावरणीय निरंतरता और औद्योगिक नवाचार का आधार मानते हुये इसे व्यवहार में लाने के लिये सुझाव भी दिये।
कार्यक्रम में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं उपस्थित उद्यमियों का स्वागत करते हुये कहा कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में इस प्रकार की तकनीकी संगोष्ठियां समय की मांग है। सिंहभूम चैम्बर हमेशा उद्यमियों और व्यवसायियों को समय के अनुसार अपने व्यवसाय और उद्यम में बदलाव के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करता रहा है ताकि वे आज के अनुरूप अपने व्यवसाय उद्यम को सुचारू ढंग से संचालित कर सके। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि यह कार्यक्रम कार्बन उत्सर्जन को कम करने और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस कार्यक्रम के आयोजन से व्यवसायी उद्यमी अवश्य लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर मंच संचालन उपाध्यक्ष, उद्योग पुनीत कांवटिया ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये बायोचार तकनीक के प्रति उपस्थित व्यवसायी उद्यमियों को इसके लाभ से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में मानद महसचिव मानव केडिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा उपस्थित मुख्य अतिथि एवं व्यवसायी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव बिनोद शर्मा, भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, मोहित मूनका, पीयूष गोयल, पवन नरेडी, चन्द्रकांत जटाकिया, संजय मिश्रा, अक्षय गोयल, राजेश कुमार सोंथालिया, सावरमल अग्रवाल, अजय कुमार, रंजीत सिंह, ओवैस हुसैन, अजीम कौशर सतनाम घोष, प्रशांत अग्रवाल, ओपी ईनानी, मुकेश शर्मा, उपेन्द्र चतरथ, रविन्द्र कुमार, अय कुमार, भरत कुमार जैन के काफी संख्या में उद्यमी एवं व्यवसायीगण उपस्थित थे।

