Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

रघुवर दास के स्वागत में हुई आतिशबाजी से लगी आग

रांची : रांची में BJP कार्यालय के बाहर हुई घटना में आतिशबाजी के दौरान एक बाइक में आग लग गई. यह घटना रघुवर दास के स्वागत के दौरान हुई, जब पार्टी कार्यकर्ता आतिशबाजी कर रहे थे. जैसे ही बाइक में आग लगी, वहां हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बोरी से आग बुझाने की कोशिश की, जबकि एक अन्य व्यक्ति पानी का जार लेकर आया और जलती हुई बाइक पर पानी डाला. इन प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया और किसी तरह के बड़े हादसे से बचा गया.

Related Post