Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

टाटानगर स्टेशन पर चोरी करने वाली तीन महिला चोर गिरफ्तार, जेवरात और नकदी बरामद

जमशेदपुर । टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रुपये और जेवरात की चोरी के मामले में आरपीएफ ने तीन महिला चोरों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इन महिलाओं के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और 12 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।

 

यह घटना 8 जनवरी को हुई थी, जब चाईबासा नीमडीह निवासी गुड़िया देवी ने टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि झाड़ग्राम की ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उनके पर्स से 12 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए।

 

चक्रधरपुर मंडल ने इस मामले में कार्रवाई के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तीन महिलाओं – जास्मीन भइया, जोबा सबर और समीरा चौधरी – को जेवरात और नकदी के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिलाएं झाड़ग्राम और कोटशिला की निवासी हैं।

 

गिरफ्तार महिलाओं को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने चोरी किए गए सभी सामान गुड़िया देवी को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related Post