Breaking
Fri. Jan 10th, 2025

ठंड ने एक युवक की ली जान, पुलिस कर रही जांच

चाईबासा ।गुवा बाजार क्षेत्र में गुरुवार की सुबह 6 बजे एक 40 वर्षीय युवक राजेश सिंह की मौत ठंड लगने की वजह से हो गई। मृतक राजेश सिंह गुवा बाजार क्षेत्र में कुली का काम करता था। वह अत्यंत गरीब होने के कारण उसके पास अपना घर नहीं था। दिन भर कुली का काम कर रात में किसी दुकान के आगे सो जाया करता था। और गुवा में बुधवार को ठंड का पारा 6 डिग्री सेल्सियस रहा था। और इसी ठंड की वजह से उसकी मौत हो गई है।

घटना की सूचना गुवा थाना को मिलते ही घटनास्थल पहुंचे मामले की जांच कर रही है। थाना थाना प्रभारी नीतीश कुमार के अनुसार मृतकको बीच-बीच में मिर्गी का भी दौरा पड़ता था ।परिणाम स्वरूप पड़ रहे व्यापक ठंड व शीत लहरी में अपने आप को सुरक्षित नहीं रख सका ।अंततःउसकी मृत्यु हो गई ।जबकि प्रशासनिक स्तर से गुवा क्षेत्र में कंबल का वितरणप श्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी के द्वारा कराई गई थी ।

Related Post