Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

खेत में ट्रैक्टर पलटने से महिला मजदूर समेत दो की मौत,दो घायल

जामताड़ा: जिले में बुधवार को ट्रैक्टर पलटने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। मरने वालो में ट्रैक्टर का चालक और एक महिला मजदूर शामिल है। मिहिजाम थाना क्षेत्र के शहरडाल-चंद्रडीपा रोड पर कोलपाड़ा के पास घटी है।बताया जाता है कि ड्राइवर का नियंत्रण हटने से ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और खेत में निर्माणाधीन एक मकान के पास जा पलटा। इसमें दबकर दो की मौत हुई है और दो घायल हुए हैं। मृतक दोनों चंद्रडीपा झिलिम पाड़ा निवासी हैं। हादसे के वक्त ट्रैक्टर खाली था।ट्रैक्टर चंद्रडीपा की ओर से शहरडाल की ओर आ रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया। जबकि शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है।

Related Post