Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

*रांची में सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चुराता था गिरोह, पुलिस ने सात चोरों को पकड़ा*

*रांची :* राजधानी रांची के होटल और ढाबे के किनारे खड़े बड़े वाहनों से डीजल चुरा लेने वाले एक शातिर गैंग से जुड़े सात सदस्यों को अरेस्ट कर लिया गया। खड़ी गाड़ियों से डीजल चुराने का अंदाज इनका गजब का था। जिस गाड़ी से डीजल चुराई जाती थी, उसे गाड़ी के ड्राइवर तक को पता नहीं चल पाता था कि उनकी गाड़ी से डीजल चोरी हो गई। उन्हें बाद में पता चलता था कि डीजल चोरी हो गई। जिस गाड़ी को टारगेट किया जाता था, ठीक उसी गाड़ी के बगल में अपना ट्रक जाकर लगा देता था, इसके बाद सेक्शन पाइप के सहारे बगल वाली गाड़ी का सारा डीजल चुरा लेता था। ट्रक में बड़ा से कंटेनर बना रखा था। गैंग का नेटवर्क, झारखंड, बिहार, बंगाल एवं ओडिशा तक है।

 

डीजल चुराने की कई वारदातों की शिकायत पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने गैंग में शामिल बदमाशों को धर लिया। गैंग के कुछ सदस्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार फमान, मनोज कुमार पंडित, मो. आमिर उर्फ मोनू, वसीम, अभिषेक, मो. आमिर एवं शहजाद खान ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले राज उगले हैं, मिले इनपुट पर रांची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पकड़े गये सभी लोग यूपी के अलग-अलग शहरों के रहनेवाले हैं।

Related Post