Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

ASI ने वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाए शोषण के आरोप, कोर्ट केस के लिए मांगी छुट्टी

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आरआईटी थाना में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) शुभंकर कुमार ने पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट केस करने का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने तीन दिन की छुट्टी का आवेदन दिया है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

 

आरोप और विवाद

 

ASI शुभंकर कुमार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP), पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), और पुलिस अधीक्षक (SP) पर शोषण और मनमाने रवैये का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने आवश्यक कार्य के लिए पहले भी छुट्टी का आवेदन दिया था, जिसे मंजूर नहीं किया गया। इस रवैये से परेशान होकर उन्होंने अब इन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया है।

 

छुट्टी का आवेदन

 

शुभंकर कुमार ने तीन दिन की छुट्टी का आवेदन देते हुए स्पष्ट किया है कि वह इन अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में केस दायर करना चाहते हैं। उनका दावा है कि अधिकारियों का व्यवहार असंवैधानिक और शोषणकारी है, जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।

 

पुलिस महकमे में हलचल

 

इस अप्रत्याशित कदम ने पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी है। आमतौर पर अनुशासन के लिए चर्चित पुलिस विभाग में इस तरह का मामला बेहद दुर्लभ है। वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन अंदरूनी चर्चा जोरों पर है।

 

आगे की कार्रवाई

 

ASI शुभंकर कुमार के इस कदम से पूरे पुलिस विभाग में असहज स्थिति बन गई है। देखना होगा कि वरिष्ठ अधिकारी इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं और शुभंकर कुमार का अगला कदम क्या होता है।

Related Post