जमशेदपुर /पोटका
पोटका विधायक संजीव सरदार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से मंगलवार को रांची स्थित उनके आवास पहुंच कर उनसे मुलाकात किये . इस दौरान विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को फूलों की गुलदस्ता देकर नववर्ष की बधाई देते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि नववर्ष पर यह उनका शिष्टाचार मुलाकात है। विधानसभा अध्यक्ष को विधायक संजीव सरदार ने नववर्ष 2025 की बधाई देते हुये, उनका आशीर्वाद लिये। इस दौरान झामुमो के पोटका प्रखंड सचिव भुबनेश्वर सरदार, फूलचंद सरदार (लाल), ईश्वरलाल सरदार आदि उपस्थित थे.