Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

सुंदरनगर थाना के बाहर रखे जब्त वाहनों में आग, चार से पांच वाहन जलकर हुए क्षतिग्रस्त

जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना परिसर के बाहर रखे जब्त वाहनों में रविवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने तुरंत झारखंड अग्निशमन विभाग को सूचित किया।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए यूएसआईएल, सीआरपीएफ, और झारखंड अग्निशमन विभाग का एक-एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास में जुट गया। लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

 

इस आगजनी में चार से पांच वाहन पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के अनुसार, दोपहर 1.30 बजे वाहनों से धुंआ निकलते देखा गया, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि थाना परिसर के पास पड़े कचरे में आग लगाई गई थी, जो धीरे-धीरे वाहनों तक फैल गई।

 

घटना में जब्त वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Post