Jamshedpur : साकची गुरुद्वारा साहिब में नए साल के स्वागत को लेकर “नवा साल गुरु दे नाल” का होगा आयोजन
Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा साहिब में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसंबर की रात को नए साल के स्वागत को लेकर “नवा साल गुरु दे नाल” के विशेष दीवान सजेंगे. इस विशेष दीवान में श्री दरबार साहिब अमृतसर से सिंह साहिब ज्ञानी मान सिंह जी, कथा वाचक भाई गुरकीरत सिंह जी ,हजूरी कीर्तनी जत्था भाई कमलजीत सिंह जी गुरबाणी से संगत को निहाल करेंगे जहां संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा. सुने इसे लेकर तमाम जानकारी देते हुए गुरु नानक सेवा दल के प्रमुख हरविंदर सिंह मंटू ने क्या कहा.