Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

जमशेदपुर से 17 किलोमिटर दूर प्रकृति की गोद में स्थित 5 एकड़ में फैला ‘द वीकेंड रिसॉर्ट’ में उमड़ रही हैं लोगो की भीड़, चारों ओर हरियाली, सुनहरे पेड़-पौधे, खूबसूरत फूल और शांत वातावरण को लोग के रहे है पसंद

जमशेदपुर से 17 किलोमिटर दूर प्रकृति की गोद में स्थित 5 एकड़ में फैला ‘द वीकेंड रिसॉर्ट’ में उमड़ रही हैं लोगो की भीड़, चारों ओर हरियाली, सुनहरे पेड़-पौधे, खूबसूरत फूल और शांत वातावरण को लोग के रहे है पसंद।

 

 

Situated in the lap of nature, 17 km away from Jamshedpur, ‘The Weekend Resort’ spread across 5 acres is attracting huge crowds of people. People are liking the greenery all around, golden trees and plants, beautiful flowers and peaceful environment.

साल का अंत और नए साल की शुरुआत खास बनाने के लिए लोग अक्सर ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां वे परिवार और दोस्तों के साथ सुकून भरे पल बिता सकें। जमशेदपुर से 17 किलोमीटर दूर पोटका प्रखंड में स्थित ‘द वीकेंड रिसॉर्ट’ एक बेहतरीन विकल्प है। यह रिजॉर्ट 5 एकड़ में फैला हुआ है और चारों ओर हरियाली, सुनहरे पेड़-पौधे, खूबसूरत फूल और शांत वातावरण से घिरा है। यहां आपको शहर के शोरगुल और प्रदूषण से दूर एक अलग ही सुकून का एहसास होगा।

 

रिजॉर्ट में 10 आरामदायक कमरे हैं, जिनकी कीमत ₹2000 से शुरू होती है। खाने के लिए यहां ताज़ी सब्जियों का उपयोग किया जाता है, जो रिजॉर्ट के खेतों में उगाई जाती हैं। यहां का देसी चिकन, देसी मटन, चिंगरी मलाई करी, भापा भेटकी और शुक्तो जैसे लजीज व्यंजन खास आकर्षण हैं।

 

बच्चों के लिए झूले और खेलकूद की सुविधाएं हैं, साथ ही एक खूबसूरत तालाब भी है। रात में होने वाला बोनफायर यहां के माहौल को और भी खास बना देता है।

 

द वीकेंड रिसॉर्ट नए साल का जश्न मनाने और सुकून भरे पलों को यादगार बनाने के लिए एक आदर्श जगह है।

 

इस रिजॉर्ट की एक और खासियत है कि आपके यहां से मात्र 3 किलोमीटर दूर में एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट पहाड़ भंगा और धार्मिक स्थल रंकड़ी मंदिर के भी दर्शन आसानी से हो सकते हैं।

Related Post