गुमला: जिले के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के सकरापानी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पांच साल की मासूम बच्ची अनुष्का कुमारी घर में रखी भरठुआ बंदूक से गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्या है मामला?
गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि घर में रखी भरठुआ बंदूक से बच्ची द्वारा गलती से गोली चल गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने बंदूक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि गोली लगने के कारण बच्ची के पेट का आंत बाहर आ गया है और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है। गंभीर हालत में बच्ची का रिम्स में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नक्सली आईईडी हमले की अफवाह का खंडन
इस घटना के संदर्भ में पहले यह अफवाह उड़ी थी कि बच्ची नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आकर घायल हुई है। हालांकि, एसपी शंभू कुमार सिंह ने इन दाव को खारिज किया है और बताया है कि यह हादसा है। बच्ची को गोली लगी है।