नई दिल्ली : आज एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां संसद भवन के पास एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। घटना के तुरंत बाद पुलिस और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को RML अस्पताल में भर्ती कराया गया।
j
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके से पेट्रोल की बोतल बरामद की और दो पन्नों का नोट भी जब्त किया। फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और जांच प्रक्रिया जारी है। घायल व्यक्ति की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अधिक जानकारी सामने आने की संभावना है।