जमशेदपुर /पोटका
जमशेदपुर (पोटका) – पोटका विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा और संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को न केवल नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई, बल्कि इलाज के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।ग्राम नाचौसाई निवासी गुड़ा सरदार के पुत्र अरिल सरदार गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें भुवनेश्वर स्थित एम्स अस्पताल भेजने की जरूरत थी। ऐसे समय में विधायक संजीव सरदार ने आगे आकर उनकी मदद की। श्री सरदार ने अपने व्यक्तिगत खर्च से अरिल सरदार के इलाज के लिए सहायता प्रदान की और उन्हें अपनी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा के माध्यम से भुवनेश्वर तक भेजा।
विधायक संजीव सरदार की यह नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा लगातार क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध है। इस सेवा का उद्देश्य जनहित में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना और जरूरतमंदों की मदद करना है। विधायक का यह कदम क्षेत्र में उनके प्रति गहरी संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना को दर्शाता है।
क्षेत्रीय जनता ने की सराहना
इस सहायता को लेकर पोटका क्षेत्र के लोगों ने विधायक की प्रशंसा की। उनका कहना है कि विधायक संजीव सरदार हमेशा लोगों के दुख-सुख में साथ खड़े रहते हैं और उनकी नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा ने कई परिवारों को राहत पहुंचाई है।