गुवा।पूर्व मुख्यमंत्री (झारखंड सरकार) सह नोवामुंडी कॉलेज के चेयरमैन मधु कोड़ा व कॉलेज की अध्यक्ष गीता कोड़ा ने नैक पियर टीम के पहले चक्र के दौरे को लेकर सभी विभागों की समीक्षा की।
इस दौरान बैठक में कॉलेज के कॉमर्स विभाग के एचओडी डॉ मुरारी लाल वैध एवं राजनीतिक विभाग के डॉ मुकेश कुमार सिंह के अतिरिक्त विभागीय स्तर पर अन्य सभी शिक्षकों ने अपने विभाग का प्रेजेंटेशन बारी- बारी से दिया। इस पर मधु कोड़ा संतुष्ट होकर अन्य विभागों को और भी बेहतर प्रदर्शन करने का सुझाव दिया। इसक्रम में कोड़ा ने नैक टीम द्वारा होने वाले दौरे पर चर्चा करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास एवं नैक कोआर्डिनेटर प्रोफेसर कुलजिंदर सिंह सहित आर्ट्स एवं कॉमर्स विभाग के सभी प्राध्यापकों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर कहा कि सभी विभागों को सुसज्जित रखने की दिशा में प्रयास करें।उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में नैक टीम द्वारा ए+ या उससे भी अच्छा ग्रेड लेना है, इसके लिए आप सभी को दृढ़ संकल्प के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभानी है ताकि सारंडा क्षेत्र में बसे इस कॉलेज के दशा और दिशा में परिवर्तन लाया जा सके।
उपस्थित कॉलेज की अध्यक्ष सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के दिशानिर्देशों पर टीम वर्षों से काफी मेहनत और लगन से काम कर रही है ,अब किसी भी समय नैक टीम की आने की सूचना मिल सकती है। हमें अब पूरी तरह से तैयार रहना होगा ताकि नैक टीम के समक्ष सभी मानदण्डों में खरा उतर सकें।
बैठक से पहले मधु कोड़ा ने शाशी निकाय के सदस्यों के साथ कॉलेज के भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागों और कॉलेज के हॉस्टल, पुस्तकालय,सीक रूम, कॉलेज कैन्टीन, छात्र- छात्राओं के मूलभूत सुविधाएं के निरीक्षण के बाद कॉलेज कैम्पस और सभी कक्षाओं में सीसीटीवी ,वाई फाई कनेक्शन आदि का जायजा लिया।
मौके पर कालेज के शिक्षाविद निसार अहमद ,सदस्य आमोद सहित कॉलेज के सहायक प्राध्यापक परमानंद महतो, साबिद हुसैन, दिवाकर गोप, राजकरण यादव, धनीराम महतो, तन्मय मंडल, संतोष पाठक, भवानी कुमारी, सुमन चातोम्बा एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।