Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

उलिहातु ग्राम के पिचुवा मैदान में दो दिवसीय फुटबाॉल प्रतियोगिता का आयोजन 3 स्टार यूएमपी द्वारा आयोजित किया गया

गुवा।नोवामुंडी प्रखंड के कदाजामदा पंचायत के उलिहातु ग्राम के पिचुवा मैदान में दो दिवसीय फुटबाॉल प्रतियोगिता का आयोजन 3 स्टार यूएमपी द्वारा आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी महताब आलम, सम्मानित अतिथि कदाजामदा पंचायत मुखिया हीरा मोहन पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मंजू पूर्ति, भनगांव पंचायत के उपमुखिया श्रीमती सावित्री जेराई उपस्थित हुए।

मौके पर सोनाराम सिंकु ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए खेल में हार जीत लगी रहती है हारने वाले खिलाड़ी निराश ना हो बल्कि अगली खेल में बेहतर करने का प्रयास करें अवश्य ही सफलता मिलेगी। क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयासरत हैं समय-समय पर खिलाड़ियों को फुटबॉल व खेल सामग्री प्रदान कर आगे बढ़ाया जा रहा है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कुल 32 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। आठवां स्थान तक की टीमों को मिला पुरस्कार फाइनल मैच के विजेता 81,000/+ट्रॉफी, उपविजेता 61,000/+ट्रॉफी,तृतीय स्थान 41,000/+ट्रॉफी, चौथे स्थान 31,000/+ट्रॉफी, पांचवा स्थान से आठवां स्थान तक 15,000/+ट्रॉफी इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनाराम सिंकु ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर भविष्य में भी बेहतर खेलने की शुभकामनाएं दी।

मौके उलिहातु पिचुवा के 3 स्टार यूएमपी के अध्यक्ष मोकरो पूर्ति, सचिव दिलीप पूर्ति, कोषाध्यक्ष नारायण हेंब्रम, संरक्षक रामचंद्र सोय, वीरसिंह पूर्ति, सदस्य रमेश पूर्ति , बदला पूर्ति, जयराम बोबोंगा उपस्थित थे। साथ में क्रांति तिरिया, मथुरा लागूरी, मंगल तिरिया आदि उपस्थित थे।

Related Post