Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

पोटका के टांगराईन सवर टोला में दान कर्ताओ ने सवर परिवार के बीच 40 कंबल दान करके समाज को दिया सार्थक संदेश।

पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के गांव टांगराईन सवर टोला पर शनिवार को ठंड से बचने के लिए लाचार , असहाय एवं गरीब आदिम जनजाति समूह के सबर परिवारों के बीच 40 कंबल दान कर दानकर्ताओं ने समाज को एक सार्थक संदेश दिया। सभी सबर हाथ में कंबल ले कर काफी खुश नजर आए।इस बिच सामाजिक कार्यकर्ता व दानकर्ता उज्वल कुमार मंडल ने कहा दान करना बहुत ही पुण्य का काम माना जाता है। सनातन धर्म में सदियों से ही दान की परंपरा रही इसके माध्यम से ईश्वर की दया मानव जाति तक पहुंचती है।

कार्यक्रम में लखन सबर, चंपा सबर, समा सवर, शुक्रमणि सवर, पूर्ण सवर, सोमवारी सबर ,जुगड़ी सबर, चौधरा सवार, मोहन सवर ,सम्रो सवर, मुगड़ी सवार, राहुल सबर, दुर्गी सवर, लूडो सबर, गुरुवार सबर, सोमवारी सवर, दूसरू सबर, हीरामणि सवर, गंगा सवर, बारि सवर, बांकी सबर, चोगड़ा सबर, सुकुल सवर, मुगदी सवर, निरंजन सवर, डॉक्टर सवर, भूंड़ा सबर, डॉक्टर सबर, लक्ष्मण सबर आदि 40 सबरों को कंबल दान किया गया।

Related Post