Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

अनुकंपा के आधार पर मिलेगी 5 लोगों को नौकरी, रांची DC की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये कई निर्णय

*रांची :* रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री के द्वारा आज गुरुवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कार्यालय कक्ष में अनुकंपा समिति के आधार पर नियुक्ति संबंधित बैठक आयोजित की गई। इसमें सामान्य या उग्रवादी हिंसा में मृत के आश्रित से संबंधित जिला अनुकंपा समिति की समीक्षा की गई। समीक्षा में उग्रवादी घटना में मृत आश्रितों में 1 नियुक्ति की सहमति प्रदान की गई। वहीं जिला अनुकंपा समिति सामान्य में कुल में 4 नियुक्ति की सहमति प्रदान की गई। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए रांची संजय कुमार भगत, रांची डीएसपी, जिला स्थापना उप-समाहर्ता रांची ज्योति वंदना कुजूर, सर्जेन्ट मेजर, एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post