Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

जीएसटी के अंतर्गत पर सेमिनार का सफल आयोजन

आज सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एससीसीआई) द्वारा आयोजित और स्पर्श एवं टैली प्राइम द्वारा प्रायोजित *”जीएसटी के अंतर्गत”* विषय पर एक सेमिनार का आयोजन चेंबर भवन में किया गया।

 

सेमिनार का शुभारंभ एससीसीआई के अध्यक्ष *श्री विजय आनंद मूनका* ने स्वागत भाषण देकर किया। उन्होंने कोलकाता से पधारे सेमिनार के प्रमुख वक्ता *सीए विकास बंका* का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आज के वक्ता का परिचय *अधिवक्ता राजीव अग्रवाल*, उपाध्यक्ष (कर एवं वित्त) ने किया। *श्री मानव केडिया*, महासचिव, एससीसीआई ने बंका जी को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। सेमिनार के विषय की रूपरेखा *अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया*, सचिव (कर एवं वित्त) ने प्रस्तुत की।

 

*सेमिनार की प्रमुख बातें:*

1. *पहला विषय:*

सीए विकास बंका ने *टीडीएस ऑन मेटल स्क्रैप* के विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इसके महत्व, आवश्यकता और नकली इनवॉइसिंग पर इसके प्रभाव को पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया।

 

2. *दूसरा विषय:*

*सीजीएसटी अधिनियम की धारा 128ए और 16(5)* के तहत अमनेस्टी योजना और इसके लाभों पर चर्चा की गई।

 

3. *तीसरा विषय:*

*जीएसटीआर 9 और 9सी का अवलोकन*, उनकी जटिलताओं और समाधान पर चर्चा की गई।

 

इसके बाद क्वेश्चन आंसर राउंड आयोजित किया गया, जिससे उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बहुत लाभ मिला।

 

*टैली प्राइम का विशेष सत्र:*

टैली प्राइम की एक टीम ने अपने सत्र में जीएसटी डेटा अपलोडिंग, रीकंसिलिएशन आदि से संबंधित समस्याओं के समाधान में सहायक उनके लेटेस्ट फीचर्स और लाभों पर प्रकाश डाला।

 

सेमिनार के अंत में *जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी के अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास* और *कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार* ने विकास बंका जी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसे *अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया* ने प्रस्तुत किया।

 

इस अवसर पर एससीसीआई के पूर्व अध्यक्ष *श्री मुरलीधर केडिया*, *श्री पुनीत कौंटिया (उपाध्यक्ष)*, *सीए अनिल अग्रवाल (कोषाध्यक्ष)*, *सीए पीयूष गोयल (कार्यकारिणी सदस्य)*, जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी एवं कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य और चेंबर के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

 

सेमिनार बेहद सफल रहा और प्रतिभागियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ।

 

*सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री*

Related Post