Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

साकची अग्रसेन भवन में श्याम प्रेमी करेगें सांवरिया के संग नव वर्ष 2025 का स्वागत

Shyam lovers will welcome the New Year 2025 with Saawariya in Sakchi Agrasen Bhawan

जमशेदपुर। शहर के विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से जुड़े श्याम प्रेमी साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में पुराने साल 2024 कि विदाई और नये साल 2025 का स्वागत बाबा श्याम के भजनों के साथ आगामी 31 दिसम्बर मंगलवार को करेंगें। ना डिस्को जायेंगे, ना होटल जायेंगे ये श्याम प्रेमी तो साकची श्री अग्रसेन भवन में बाबा के चरणों मे हाजरी लगाएंगे। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस कार्यक्रम के आयोजक करने वाले श्याम-कराने वाले श्याम (श्याम प्रेमी) हैं। कार्यक्रम का नाम ‘नव वर्ष सांवरिया के संग‘ हैं। इस दौरान उपस्थित भक्तों के बीच लॉटरी के माध्यम से तीन भक्तो को बाबा श्याम का खजाना उपहार स्वरूप भेंट किया जायेगा। रविवार की संध्या 07.15 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना, ज्योत प्रज्जवलित सहित भजनों का शुभारंभ होगा, जो प्रभु इच्छा से रात एक बजे तक चलेगा। इस अवसर पर स्थानीय आमंत्रित भजन गायक क्रमशः अनुभव अग्रवाल, महावीर खण्डेलवाल, कविता अग्रवाल एवं प्रेरणा शर्मा बाबा श्याम के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमायेंगें। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने और तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए श्याम प्रेमियों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से मालीराम अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, राजेश चौधरी (श्याम मसाले), लालचंद अग्रवाल, पंकज छावछरिया, विक्की अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (चन्द्रबली), चंदन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (टिक्कू), शैलश अग्रवाल आदि श्याम प्रेमी उपस्थित थे। आयोजकों ने सभी श्याम प्रेमियों से मिलकर नववर्ष का स्वागत करने का अनुरोध किया हैं।

Related Post