सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में, “गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स” पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है। यह सेमिनार शनिवार, 14 दिसंबर, 2024 को सुबह 10:00 बजे चैंबर भवन, बिस्टुपुर, जमशेदपुर में होगा।
कोलकाता के प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए विकाश कुमार बंका इस अवसर पर मुख्य वक्ता होंगे। सेमिनार में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की जाएगी:
१. जीएसटीआर 9 और 9सी का सारांश
२. सीजीएसटी अधिनियम की धारा 128ए और 16(5) के तहत क्षमा योजना,
३. Metal Scrap पर टीडीएस – इसका नकली इनवॉइसिंग पर प्रभाव
यह संयुक्त रूप से श्री विजय आनंद मूनता, अध्यक्ष, श्री मानव केडिया, मानद महासचिव, श्री राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष (कर और वित्त) और श्री अंशुल रींगसिया, सचिव (कर और वित्त) द्वारा सूचित किया गया है।

