Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

जमशेदपुर में हत्या के आरोपी भाई-बहन गिरफ्तार

जमशेदपुर:** दिल्ली के गोकुलपुर थाना की क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को मानगो के रोड नम्बर एक स्थित इकबाल गार्डन में छापेमारी की। इस छापेमारी में मानगो पुलिस का सहयोग भी शामिल था। कार्रवाई के दौरान, 2010 में एक महिला की हत्या के आरोप में भाई-बहन को गिरफ्तार किया गया और उन्हें दिल्ली ले जाया गया।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मासूमा निखत उर्फ रेशमा हफीज उर्फ रूबी उर्फ रूमी और उसके भाई मुस्तफा खान उर्फ अब्दुल करीम उर्फ मोनू उर्फ सोनू शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली की पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया।

 

घटना का विवरण

 

जानकारी के अनुसार, मासूमा ने जमशेदपुर में हफीज उर्फ अहमद से शादी कर ली थी और वह अपने भाई मुस्तफा के साथ मानगो के रोड नम्बर एक में रह रही थी। दिल्ली क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी जमशेदपुर में मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

 

इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Post