गुवा।एस.एन. उच्च विद्यालय में जेंडर सीआरपी ममता देवी और गीता देवी द्वारा कक्षा 10वीं की छात्राओं को नई चेतना 3.0 जेंडर अभियान के तहत जागरूक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बाल विवाह, लिंग भेदभाव, बच्चों के अधिकार, बाल श्रम और विभिन्न प्रकार की हिंसा के खिलाफ छात्रों को संवेदनशील बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान “सहेंगे नहीं, कहेंगे – चुप्पी को तोड़ेंगे” जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया गया ताकि वे अपने अधिकारों को पहचान सकें और समाज में हो रही महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकने में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान से अपराधों में कमी आएगी और बाल विवाह तथा बाल श्रम जैसे गंभीर अपराधों को नियंत्रित किया जा सकेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने और अपने अधिकारों की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई।