सरायकेला-खरसावां :जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ो टोला दयालटांड़ गांव में बुधवार को एक कुएं से 32 वर्षीय सुबोध गोप उर्फ घासीया का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पहचान दीरीडारी निवासी सुबोध गोप के रूप में हुई। उसकी पत्नी कोकिला देवी और दो बच्चे, 12 वर्षीय बेटी व 9 वर्षीय बेटा हैं। शव मिलने के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी और अन्य परिजन सदमे से बेहोश हो गए, जिनका गांव में ही इलाज कराया गया।
फुटबॉल मैच देखने गया था, घर नहीं लौटा
मिली जानकारी के अनुसार, सुबोध गोप रविवार को अपने बाइक से तिरूलडीह थाना क्षेत्र के कुंदा में फुटबॉल मैच देखने गया था। बताया जाता है कि मैच के बाद वह दोस्तों के साथ दयालटांड़ की एक शराब भट्टी पर शराब पीने बैठा था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। परिवार ने अगले दिन भी उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के भाई अघनु गोप ने चार लोगों पर हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सुबोध की हत्या कर उसे ठिकाने लगाया गया है।
पुलिस कर रही है जांच
ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे ने बताया कि मृतक की पत्नी ने मंगलवार को थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। बुधवार सुबह शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच की जाएगी।