डीएवी चिड़िया को आर्चरी में गोल्ड मिलना गौरव की बात है -विवेकानन्द घोष
गुवा। डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया का डीएवी संस्था गठित केन्द्रीय टीम द्वारा शैक्षणिक निरीक्षण किया गया।शैक्षणिक निरीक्षण डीएवी चिड़िया के प्राचार्य एस एस सिंह के अगुआई एवं डीएवी पब्लिक स्कूल झींकपानी के प्राचार्य विवेकानन्द घोष व डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा उषा राय कीअध्यक्षता मे की गई निरीक्षण टीम का स्वागत प्रार्थना सभा में डीएवी चिड़िया के प्राचार्य एस एस सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल झींकपानी प्राचार्य विवेकानंद घोष ने बच्चों को चार्ल्स डार्विन के सिद्धांत ओरिजन आफ स्पीशीज की जानकारी दी ।साथी सारंडा में रह रहे बच्चों को मिलने वाले शुद्ध वायु एवं पर्यावरण की भूरि -भूरि प्रशंसा की हाल । हाल ही में नेशनल गेम में डीएवी चिड़िया को आर्चरी में मिले गोल्ड मेडल की खुले दिल से तारीफ की तथा कहा कि यहां के बच्चे खेलकूद में अन्य विद्यालयों के की तुलना में डीएवी चिड़िया मेधावी एवं सर्वगुण संपन्न है । इसके बाद केंद्रीय टीम द्वारा बच्चों के कक्षाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षा में पढ़ाए गए पाठ के बारे में निरीक्षण टीम ने छात्रों से प्रश्नोत्तर कर लिए। मौके पर डीएवी चिड़िया के प्राचार्य एस एस सिंह ने बताया कि 1993 में उच्च स्तरीय शिक्षा की नींव रखने वाले स्वर्गीय महात्मा नारायण दास के सपनों को साकार कर पूरे सारंडा में ज्ञान की ज्योति बिखेरने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया की स्थापना की गई थी।सारंडा के घने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में महात्मा नारायण दास ग्रोवर का आना एवं शिक्षा की ज्योति जला कर विद्यालय की स्थापना करने का मुख्य ध्येय बच्चों एवं समाज को एक सही दिशा प्रदान कर, देश के उज्जवल भविष्य की कामना करना था ।कार्यक्रम के समायोजनएवं आयोजन में डीएवी चिड़िया के शिक्षकों एवं शिक्षिकेत्तर कर्मियों का का अग्रणी योगदान रहा।