Breaking
Thu. Dec 12th, 2024

सेल गुवा का 62 वां खान सुरक्षा सप्ताह का फायनल पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा समारोह19 दिसंबर को

गुवा ।खान सुरक्षा निदेशालय (चाईबासा प्रक्षेत्र) के तत्वाधान में 62वां वार्षिक मेटेलिफेरस खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के तहत सेल की गुवा अयस्क खान में 19 दिसम्बर को गुवा में पब्लिसिटी प्रोपगंडा (प्रचार-प्रसार) कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।गुवा खदान के सीजीएम कमल भास्कर के नेतृत्व में गठित खान सुरक्षा सप्ताह समारोह समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके तहत गुवा खदान के विभिन्न विभागों, स्कूली बच्चों व अन्य संस्थानों द्वारा दुर्घटना को रोकने तथा शून्य दुर्घटना अथवा खरोच आने संबंधित तरह तरह के मौडल, मूविंग पोस्टर, स्लोगन, नुक्कड़ नाटक, सुरक्षा संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत-संगीत आदि कार्यक्रमों की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तमाम जनमानस को कार्यक्रम से जोड़ उन्हें सुरक्षा नियमों व इससे संबंधित तमाम प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराना व जागरुक करना है।

इस कार्यक्रम में खान सुरक्षा निदेशालय के उच्च अधिकारी तथा इनके द्वारा गठित ए1-ए श्रेणी के खदानों का निरीक्षक दल में कन्वेनर व पदाधिकारी शामिल होंगे।

Related Post