Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

उरांव समुदाय की पारंपरिक हड़बोड़ी अनुष्ठान को लेकर मसना घाट की हुई सफाई

चाईबासा: आदिवासी उरांव समाज संघ के द्वारा अध्यक्ष संचू तिर्की एवं उपसचिव लालू कुजूर के नेतृत्व में अपने मसना घाट (शमशान भूमि) की व्यापक रूप से साफ-सफाई की गई। विदित हो कि उरांव समुदाय की पारंपरिक हड़बोड़ी अनुष्ठान 22 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। इस अनुष्ठान में समाज के प्रत्येक घर के सदस्य इस निर्धारित तिथि को मसना घाट में एकत्रित होते हैं, एवं अपने-अपने पूर्वजों की कब्रों में उनका स्मरण करते हुए उनके आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं l यह अनुष्ठान पूरे उरांव समुदाय के द्वारा सामूहिक रूप से संपन्न की जाती है l हड़बोडी अनुष्ठान के निर्धारित तिथि के पूर्व पूरे मसना घाट की साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई की जाती है , इसी क्रम में कल उरांव समाज संघ के नवयुवकों के द्वारा बृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया l इस सफाई अभियान में योगदान देने वालों में पन्नालाल कच्छप,गणेश कच्छप,सुमित बरहा,चंदन कच्छप,विक्रम खलखो,किशन बरहा,राजकमल लकड़ा, कृष्णा टोप्पो,संदीप कुजूर,विकास एक्का,रोहित लकड़ा,सौरव मिंज, विशन बरहा,विशाल खलखो,आशीष लकड़ा,करण बरहा आदि उपस्थित थे l

Related Post