रांची: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम रांची पहुंची है। टीम रांची के कांके थाना अंतर्गत होचर क्षेत्र में उस मोबाइल नंबर की तलाश कर रही है, जिससे धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। हालांकि, अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है।
धमकी भरा मैसेज मिलने से संजय सेठ सकते में
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से टेक्स्ट मैसेज भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। साथ ही, रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस धमकी के बाद संजय सेठ भी सकते में आ गए और उन्होंने तुरंत दिल्ली पुलिस को इस मामले की शिकायत की। इसके साथ ही, उन्होंने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से भी संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी।
दिल्ली डीसीपी को भी दी गई सूचना
शुक्रवार देर शाम धमकी भरा संदेश मिलने के बाद संजय सेठ ने दिल्ली के डीसीपी को भी मामले की सूचना दी। डीसीपी ने तुरंत घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि धमकी देने वाला नंबर रांची के कांके थाना क्षेत्र के होचर का है।
लाल सलाम से किया संबोधित
जांच में यह भी सामने आया है कि मैसेज भेजने वाले ने “लाल सलाम” कहकर संदेश की शुरुआत की, जिससे नक्सली कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
दिल्ली पुलिस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।