Breaking
Wed. Dec 4th, 2024

सरायकेला में आदिवासी युवती संजना हांसदा की हत्या: पुलिस ने प्रेम प्रसंग का बताया मामला

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थानांतर्गत शासन गांव के समीप खरकाई नदी के किनारे 28 नवंबर की सुबह एक आदिवासी युवती संजना हांसदा का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इस मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।

 

पुलिस की जांच और खुलासा

 

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवती के साथ गैंगरेप होने की बात से इनकार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। युवती के प्रेमी रोहित मुर्मू को गिरफ्तार किया गया है, जिसने स्वीकार किया कि उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन युवती के मना करने पर उसने गुस्से में आकर पत्थर से उसकी हत्या कर दी।

 

साक्ष्य और जांच प्रक्रिया

 

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं, जिसमें मृतका की चप्पल, खून लगा सीमेंट का पिलर, उसका मोबाइल फोन और आधा बचा थम्सअप शामिल हैं। हालांकि, चार खाली प्लेट और शक्तिवर्धक दवाइयां भी मिली थीं, जिनका जिक्र पुलिस ने अपने प्रेस रिलीज में नहीं किया।

 

परिजनों का आक्रोश

 

इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने रोहित मुर्मू पर आरोप लगाया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए भाजपा नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सरायकेला-टाटा मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम किया। बाद में एसपी के आश्वासन पर जाम हटाया गया।

 

आगे की कार्रवाई

 

एसपी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी युवक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस मामले में और कितने लोग शामिल थे और क्या युवती के साथ गैंगरेप हुआ था या नहीं।

 

यह मामला न केवल स्थानीय समुदाय के लिए बल्कि पूरे राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच करने की आवश्यकता है ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

Related Post