Breaking
Thu. Aug 28th, 2025

मगध में माईंस के गढ्ढे में गिरा डाउजर,चालक की मौत

चतरा : टंडवा के मगध परियोजना क्षेत्र में फिर एक बडी घटना घटी है। परियोजना क्षेत्र मे कार्यरत एक डाउजर मशीन अनियंत्रित होकर परियोजना के माइंस में जा गिरा। जिससे मौके पर ही डोजर चालक की मौत हो गई। बताया जाता है कि गड्ढा लगभग दो सौ फीट गहरा था। घटना की जानकारी जैसे ही परियोजना के सुरक्षा सहित वरीय अधिकारियों को मिली वे आनन फानन में पहुंचकर चालक के बॉडी को बाहर निकलवाकर इलाज के लिए टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक की पहचान असम राज्य निवासी 36 वर्षीय कालुराम तमांग के रूप में की गई। घटना के बाद सीसीएल के डीजीएमएस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया साथ ही भविष्य में इस तरह की दुर्घटना न हो जिसे लेकर सुरक्षा के कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Post