Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

पलामू: तरहसी में स्वास्थ्य सहिया की गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के पारपाइन गांव में स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी की गला काटकर हत्या कर दी गई। यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला गई है। मृतका अंजू देवी पारपाइन गांव में स्वास्थ्य सहिया के पद पर कार्यरत थीं।

 

पुलिस ने शुरू की जांच

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या के कारणों का पता लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी है।

 

ग्रामीणों में दहशत

 

स्वास्थ्य सहिया की निर्मम हत्या से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग इस घटना को लेकर सकते में हैं और हत्या के पीछे के कारणों को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।

 

पुलिस का बयान

 

पुलिस ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं है, लेकिन जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया गया है।

 

क्षेत्र में बढ़ी सुरक्षा

 

घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा है।

Related Post