चाईबासा ।जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी श्री सोनाराम सिंकु का लोगों से मिलकर समर्थन और आशीर्वाद लेने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रत्यासी सोना राम सिंकू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव गांव में जाकर लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
मनोहरपुर प्रखण्ड के छोटानागरा पंचायत के ग्राम- बाईहातु में प्रचार करते देखे गए। गठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु ने नोवामुण्डी प्रखंड अंतर्गत किरीबुरू पश्चिमी के किरीबुरू चर्च हाटिंग, मेघाताबुरू उत्तरी व दक्षिणी के मेघाताबुरू यूनियन ऑफिस,किरीबुरू पूर्वी टाटिबा बिरहोर बस्ती,गुवा पूर्वी के बिचाईकिरी,हिरजी हाटिंग,लालजी हाटिंग, गुवा पश्चिमी में नुईया नाका गेट,कैलाश नगर गुआ,न्यू कॉलोनी मंडप,बड़ाजामदा पंचायत के बड़ाजामदा फूटबॉल मैदान व भट्टीसाई जेएमएम कार्यालय के पास आदि गांवों में जाकर लोगों का समर्थन हासिल किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे से कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों का परिणाम है कि लोग राज्य में दोबारा गठबंधन की सरकार देखना चाहते हैं। खासकर इसमें महिलाएं व बहनें काफी उत्साहित है। गठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के पक्ष में मतदान को लेकर महिलाएं गोलबंद हो रही है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित झारखंड राज्य की 18 से 59 वर्ष की लाखों महिलाओं व बहनों को हर माह ₹1000 उनके खाते में भेजी जा रही है। साथ ही दिसंबर माह से इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार महिलाओं को हर महीने 2500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी कर दिया गया है। महिलाओं का कहना है कि इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और महिलाएं अपनी स्थिति सुदृढ़ बनाने में समर्थ हो सकेंगी।