Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

*गीता बालमुचू को मिल रहा है टोंटो में भारी समर्थन:

चाईबासा: भाजपा चाईबासा विधानसभा प्रवक्ता हेमंत केसरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय महिला प्रत्याशी गीता बालमुचू विगत कई दिनों से कर रहीं है ग्रामीणों से लगातार जनसंपर्क, जिसके तहत आज वे टोंटो प्रखंड के गावँ गाँव जाकर ग्रामीणों से मिली। ग्रामीणों ने उन्हें जीवन यापन के मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने के लिए वर्तमान सरकार को जमकर कोसा,ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि उन्हें पीने का स्वच्छ पानी नही मिलता है,मोदी जी द्वारा खाने के लिए भेजी जा रही राशन भी उन्हें समय पर नही मिलता है,5 वर्ष पहले बिजली उन्हें हमेशा मिलती थी पर 5 वर्षों से बच्चों को पढ़ने के लिए घरों में लाइट ही नही मिलती है,महीनों तक बिजली नही मिलने पर भी अनाप शनाप बिल भेज कर ग्रामीणो को पडताडित किया जाता है,स्कूलों में मास्टर नही है,स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नही रहते जिस कारण इलाज के अभाव में लोग लगातार मर रहें है, किसी को उनकी चिंता नहीं हैं,वे कहते है कि स्थस्नीय विधायक को वे कभी देखे ही नही है,इनकी सुधि लेनेवाला कोई नहै। दुखी ग्रामीणों की समस्या सुन गीता बालमुचू के आँखों मे पानी भर आया,उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे उनकी बेटी हैं,उन्हें परिवार का दुख पूरी तरह पता है,वे जानती हैं कि गरीब को जीवन जीने के लिए कितने दुख उठाने होते हैं,खासकर एक आदिवासी महिला होने पर वे जानती हैं कि परिवार चलाना कितना कठिन होता है,खासकर परिवार में यदि कोई बीमार होता है तो उन्हें इलाज के लिए चाईबासा अस्पताल में ले जाना होता है।गीता बालमुचू ने ग्रामीणों से कहा कि विगत 15 वर्षों से टोंटो प्रखंड में विकास कार्य शिथिल हो गई है,कुछ काम हुआ भी है तो वे भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ गई।उन्होंने ग्रामीणों से हाँथ जोड़ कर कहा कि वे एक बार उनपर विश्वास कर उन्हें जीत दिलवाएं,वे ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करेंगी,जिसके लिए उन्हें कमल फूल चुनाव चिन्ह वाले 1 नम्बर बटन दबा कर अपना वोट उन्हें देवें।जिला परिसद सदस्य लालमुनि पूर्ति ने भी झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार को जमकर कोसते हुए उसे आदिवासी विरोधी करार दिया,और कहा कि गीता बालमुचू को विजयी दिलावे,जिससे कि वे सरकार बनते ही महिलाओं को हर महीने 21सौ रुपये गोगो दीदी योजना से परिवार को भरण पोषण के लिए दिलवाने में आप सभी का प्रतिनिधित्व करें,गीता हीआदिवासियों का विकास कर सकती है दूसरा कोई नही।मंडल अध्य्क्ष लेबेया लागुरी,मुखिया बिजय देवगम,मण्डल समिति के वरिष्ट सदस्य जनसंपर्क में शामिल रहे।

Related Post