घाटशिला-:चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित सुशील शर्मा के फ्लैट में उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी ज्ञानेंद्र सिंह (28) ने आत्महत्या कर ली। युवक ने पंखे से साड़ी के सहारे फंदा लगाकर अपनी जान दी। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
ज्ञानेंद्र सिंह साबुन फैक्टरी में ऑपरेटर के रूप में काम करता था। उसके पड़ोसी ने बताया कि वह ज्ञानेंद्र के साथ फ्लैट में अलग-अलग कमरों में रहता था। पड़ोसी ने बताया कि ज्ञानेंद्र प्रतिदिन सुबह उठकर खाना बनाने का काम करता था।
गुरुवार की सुबह, जब पड़ोसी की नींद खुली, तो उसने देखा कि ज्ञानेंद्र का कमरा अंदर से बंद है। उसने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परेशान होकर, उसने इसकी सूचना फ्लैट के मालिक सुशील शर्मा को दी।
पुलिस की कार्रवाई
फ्लैट के मालिक ने तुरंत थाना प्रभारी को सूचित किया। सूचना पाकर थाना के एएसआई सेमुअल सोरेन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ज्ञानेंद्र के कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा, तो वह पंखे से साड़ी के फंदे पर लटका मिला।
पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
यह घटना न केवल ज्ञानेंद्र सिंह के परिवार और मित्रों के लिए एक बड़ा सदमा है, बल्कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम की आवश्यकता को भी उजागर करती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इसके पीछे के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।