Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

जमशेदपुर में टाटा स्टील फाउंडेशन के एग्रीकल्चर मैनेजर के घर चोरी..

जमशेदपुर-: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा साई निवास फ्लैट नंबर 103 में 25 अक्टूबर को चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। टाटा स्टील फाउंडेशन के एग्रीकल्चर मैनेजर प्रदीप कुमार के घर में चोरों ने दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने दरवाजे की कुंडी को काटकर घर में प्रवेश किया और लगभग 80,000 रुपये मूल्य के गहनों पर हाथ साफ किया। प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चे दुर्गा पूजा के अवसर पर गांव गए हुए थे। उसी दिन सुबह उन्होंने फ्लैट बंद कर ड्यूटी पर जाने का निर्णय लिया। जब वह शाम को वापस लौटे, तो देखा कि दरवाजे की कुंडी कटी हुई थी, जिससे उन्हें चोरी की घटना का पता चला।

इस घटना के बाद प्रदीप कुमार ने तुरंत एमजीएम थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है, क्योंकि यह दिन में हुई चोरी की एक गंभीर घटना है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।

Related Post