Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

चुनाव पर्यवेक्षक मोहम्मद हाशमी को पद से हटाया गया, गंभीर आरोप लगे..

जमशेदपुर-:पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक, आइएएस मोहम्मद जुबैर अली हाशमी, को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह ओडिशा कैडर के आइएएस विजय अमृता कुलंगे को नियुक्त किया गया है। मोहम्मद हाशमी पर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने और मातहत अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने सरकारी धन का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए किया, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के लिए खर्च शामिल है।

हाशमी ने दिल्ली से रांची आने और जाने के लिए 79,244 रुपये का एयर टिकट खरीदा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने व्यक्तिगत उपयोग के लिए 24,900 रुपये का मोबाइल, 6,999 रुपये का चप्पल, 4,025 रुपये का शैंपू और कंडीशनर, तथा 3,700 रुपये का अंडरगारमेंट खरीदा। इसके अलावा, उन्होंने बाहर से 1,053 रुपये का खाना भी मंगवाया।

24 अक्टूबर को रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद, हाशमी जमशेदपुर के चमरिया गेस्ट हाउस में ठहरे। वहां उन्होंने कमरे की व्यवस्था पर असंतोष जताया और मातहत अधिकारी से 6,999 रुपये का हवाई चप्पल मंगवाया। इसके साथ ही, उन्होंने लोरियल का सैंपल, मैसूर सैंडल सोप, जॉकी के अंडरगारमेंट, आदिदास का मोजा और एप्पल का एयरपॉड भी मंगवाए, जिनकी कुल कीमत 24,999 रुपये थी।

गेस्ट हाउस में खाने की उपलब्धता होने के बावजूद, हाशमी ने बाहर से खाना मंगवाने का निर्णय लिया। इसके बाद उन्होंने अपने लाइजनिंग ऑफिसर से कहा कि उनकी पत्नी हादिया हुसैन और बच्चों के लिए एयर टिकट की व्यवस्था की जाए, जो दिल्ली से रांची यात्रा करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने एप्पल का आईपैड और पेंसिल प्रो की भी मांग की, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये है।

इन सभी घटनाओं को देखते हुए लाइजनिंग ऑफिसर ने इसकी लिखित शिकायत पथ निर्माण विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर जीतेंद्र कुमार मिश्रा को दी। इस शिकायत के आधार पर चुनाव आयोग ने मोहम्मद हाशमी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की। इस मामले ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और जिम्मेदारी की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है।

Related Post