जमशेदपुर-:मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर कॉलोनी एवं एकता कॉलोनी में बीती रात चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए का समान चोरी कर लिया।यह घर बबलू प्रसाद का है । जितेंद्र प्रसाद के घर में गृह प्रवेश की तैयारी चल रही थी ।दोनों मकान में चोरों ने रात को ताला कटर से काटकर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गया । महावीर कॉलोनी के रहने वाले बबलू प्रसाद के घर में कल देर शाम तक बिजली मिस्त्री के द्वारा बिजली के उपकरण लगाने के कार्य चल रहे थे काम समाप्त होने पर बाहर से ताला बंद कर बबलू अपने मजदूरों के साथ अपने पुराने घर चले गए। सुबह जब जाकर देखा तो बाहर का ताला कटा हुआ था। कुंडी टूटी हुई थी। घर के अंदर प्रवेश करके जितने बिजली के उपकरण और तार लगे हुए थे सारे चोरी कर ले गए । दूसरी और बबलू के घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित जितेंद्र प्रसाद के घर में गृह प्रवेश की तैयारी अंतिम चरण पर थी देर रात घर पर कोई था नहीं चोरों ने ताला को कटर से काटकर घर के अंदर प्रवेश कर जितने भी नल एवं सेनेटरी फिटिंग लगे हुए थे सारे सामान तोड़कर एवं खोलकर रफू चक्कर हो गए।जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख की क्षति चोरों ने पहुंचा दी ।

