जमशेदपुर-:मानगो डिमना रोड में झारखंड राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा विधायक निधि से महाराजा अग्रसेन उद्यान का निर्माण कराया गया है। इस उद्यान का निर्माण मानगो क्षेत्र के अग्रवाल/मारवाड़ी समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों ने मंत्री बन्ना गुप्ता का आभार प्रकट किया और उन्हें उनके इस योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
अभिनंदनअग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उद्यान समाज के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बन गया है, जहां लोग आरामदायक वातावरण में समय बिता सकेंगे। समाज की ओर से संदीप मुरारका (अध्यक्ष), अभिषेक ‘गोल्डी’ (महासचिव), और अजय भालोटिया (कोषाध्यक्ष) ने इस अवसर पर मंत्री जी को सम्मानित किया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की।
अग्रवाल समाज ने मंत्री बन्ना गुप्ता से आग्रह किया है कि महाराजा अग्रसेन उद्यान में समाज के प्रेरणास्त्रोत महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थापित की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने दोमुहानी संगम, सोनारी में समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा स्थापित करने का भी निवेदन किया है। समाज के अनुसार, इन प्रतिमाओं से आने वाली पीढ़ियों को इन महान व्यक्तियों के विचारों और कार्यों से प्रेरणा मिलेगी।
अग्रवाल समाज के इस अभिनंदन समारोह में समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे और सभी ने मंत्री जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। समारोह का आयोजन झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न सदस्य शामिल हुए।

