राजनगर -;सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के केसरगड़िया में एक युवक ने जामुन के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 33 वर्षीय बबलू कच्छप के रूप में हुई है, जो मूल रूप से चाईबासा के कुम्हार टोली का निवासी था
सुबह-सुबह बबलू का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने तुरंत राजनगर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई।
मृतक बबलू कच्छप अपने ससुराल केसरगड़िया में रह रहा था। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ऊपरसिला में मेला लगा हुआ था। शाम को मेला से लौटने के बाद, उसने घर में खाना खाया और किसी बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ नोकझोंक हो गई। इस तनाव के कारण, बबलू ने गुरुवार रात को सड़क किनारे स्थित जामुन के पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बबलू की पहली पत्नी से 12 साल पहले तलाक हो गया था, जिससे उसे एक बेटी है। वर्तमान में, वह दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था, जो कि केसरगड़िया की निवासी है, और उनके दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी।