Breaking
Mon. Dec 30th, 2024

युवती से दुष्कर्म और हत्या के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या !

चाईबासा- : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के आराहासा पंचायत के कुरकुटीया गांव में एक युवती से दुष्कर्म कर हत्या करने के संदेह में ग्रामीणों ने 30 वर्षीय युवक तूते हेम्ब्रम उर्फ तुलैया की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना 11 सितंबर को हुई, जब युवती गांव से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में पशु चराने गई थी। वहां उसकी निर्मम हत्या कर दी गई, और उसका शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया।

ग्रामीणों ने 12 सितंबर को गोईलकेरा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले की जांच के दौरान ग्रामीणों का संदेह तूते हेम्ब्रम पर गया, जिसे उन्होंने 17 सितंबर को पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि उसने ही युवती से दुष्कर्म कर उसकी हत्या की थी।

जब ग्रामीणों ने तूते हेम्ब्रम को पकड़ा, तो उन्होंने उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी कमलेश राय ने सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं मानी और आक्रोशित हो गए। थाना प्रभारी ने अंततः पैदल ही हेम्ब्रम को सुरक्षित रूप से थाने ले जाने में सफलता प्राप्त की।

हालांकि, हेम्ब्रम को गंभीर चोटें आई थीं और उसे गोइलकेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बुधवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

तूते हेम्ब्रम का शव पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में गोइलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय ने कहा कि वे फिलहाल चाईबासा आए हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

यह घटना न केवल समाज में बढ़ते अपराधों का संकेत देती है, बल्कि कानून व्यवस्था और न्याय प्रणाली पर भी सवाल उठाती है। स्थानीय प्रशासन को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसे अपराधों को रोका जा सके।

Related Post